लैलूंगा, 07/08/2025.
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में संचालित ‘सुरक्षित सुबह’ अभियान को विस्तार देने यातायात पुलिस द्वारा भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ यातायात पुलिस द्वारा मुख्य मार्गों के किनारे संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से संपर्क कर उन्हें अपने संस्थानों में कैमरे लगाने और पूर्व से लगे कैमरों में से एक-दो कैमरों का फोकस सडक़ की ओर रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अभियान के प्रति समर्थन देते हुए लैलूंगा के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री राहुल अग्रवाल ने अपने संस्थान अंकित इलेक्ट्रॉनिक्स, लैलूंगा में 2 नवीन ॥ष्ठ सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री अग्रवाल ने ‘सुरक्षित सुबह’ अभियान को एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि नगर की सुरक्षा व्यवस्था में हर व्यापारी की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लैलूंगा सहित जिले के अन्य व्यापारियों से भी इस मुहिम से जुडऩे और अपने-अपने प्रतिष्ठानों में कैमरे लगवाकर पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है। यातायात पुलिस की इस पहल से न केवल निगरानी व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि सार्वजनिक स्थलों पर अपराधों की रोकथाम में भी सहायता मिलेगी। ‘सुरक्षित सुबह’ अभियान को मिले इस सामाजिक समर्थन से पुलिस और समाज के बीच सहभागिता का एक सकारात्मक उदाहरण स्थापित हो रहा है।
*लैलूंगा में नशे के विरुद्ध जनचेतना का ज्वालामुखी, तीन ग्रामों के नागरिकों ने ली नशामुक्ति की शपथ…*
* थाना प्रभारी, हाईकोर्ट अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ ऐतिहासिक संकल्प…
*रायगढ़।* जिले के लैलूंगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरडीही तथा आश्रित ग्राम कोयलारडीही और पोटेबिरनी के 100 से अधिक ग्रामीणों ने रविवार को नशे के विरुद्ध एक ऐतिहासिक और सामूहिक शपथ ली। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि नशे के खिलाफ एक संगठित जनघोषणा था, जिसमें समाज, प्रशासन और क़ानून के प्रतिनिधि एक मंच पर दिखे।
इस अवसर पर लैलूंगा थाना प्रभारी श्री रोहित बंजारे, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री झनेन्द्र कुमार महिलांग, तथा क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ऋषिराज शर्मा, कार्तिक राम पोर्ते, लक्ष्मीप्रसाद गुप्ता, सीमा सिदार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
*“अब केवल चेतावनी नहीं, कार्रवाई होगी” – थाना प्रभारी रोहित बंजारे :* थाना प्रभारी श्री बंजारे ने अपने उद्बोधन में कहा: “नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि समाज को अपराध, शोषण और अराजकता की ओर ले जाता है। अब पुलिस मूकदर्शक नहीं रहेगी – हर स्तर पर नशे के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे संगठित होकर सहयोग करें और सूचना देने में संकोच न करें।
*“नशा संविधान और समाज दोनों का अपमान है” अधिवक्ता महिलांग :* हाईकोर्ट अधिवक्ता श्री जनेन्द्र सिंह महिलांगे ने नशे को विकास और लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा:
“नशा युवाओं की ऊर्जा और समाज की चेतना का अपहरण करता है। अब समय है कि गांव खुद नेतृत्व करें और संविधानसम्मत रूप से अपने अधिकारों की रक्षा करें।”
*सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति बनी चेतना की शक्ति :* वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ऋषिराज शर्मा, कार्तिक राम पोर्ते, लक्ष्मीप्रसाद गुप्ता और सीमा सिदार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह पहल केवल शपथ नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन की नींव है। उन्होंने इसे लैलूंगा क्षेत्र के लिए चेतना का नया युग बताया और कहा कि अब हर गांव को इसी राह पर चलना चाहिए।
*नारों में गूंजा संकल्प – “नशा छोड़ो, समाज जोड़ो” : शपथ के पश्चात ग्रामीणों ने पूरे जोश के साथ नारे लगाए :*
🗣️ “नशा मुक्त गांव -हमारी पहचान!”
🗣️ “हम बदलेंगे, अबकी बार पूरी तरह बदलेंगे!”
🗣️ “संघर्ष ही समाधान है!”
*लैलूंगा की यह जागृति अब पूरे रायगढ़ के लिए उदाहरण बनेगी :* यह पहल केवल तीन गांवों तक सीमित नहीं रहेगी। जिस एकजुटता, प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ यह अभियान आरंभ हुआ है, वह आने वाले समय में पूरे ज़िले और राज्य के लिए प्रेरणा बनेगा।
* नशे के सौदागरों को अब जवाब देना होगा।
* जनता तैयार है -अब कोई भ्रम नहीं, सिर्फ बदलाव की राह है।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें