Breaking News
Fri. Aug 8th, 2025

लैलूंगा स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसरों का आतंक: गरीबों से अवैध वसूली, नगद पैसे न देने पर इलाज से इंकार

शेयर करें

लैलूंगा, छत्तीसगढ़:

लैलूंगा स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसरों का आतंक अपने चरम पर है। गरीब मरीजों का शोषण खुलेआम हो रहा है, जहां स्थिति चाहे कितनी भी गंभीर हो, पहले नगद पैसे लेने की शर्त रखी जाती है, तब कहीं जाकर मरीजों का इलाज होता है। सरकारी नियमों के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र में केवल 10 रुपये का पर्चा कटने के बाद सभी सेवाएं मुफ्त होनी चाहिए, लेकिन यहां ड्रेसरों ने लूट का सिलसिला चला रखा है। दवाइयों के नाम पर सिर्फ सिट्रिज़िन जैसी सस्ती गोलियां दी जाती हैं, जबकि बाकी सारी महंगी दवाएं मेडिकल स्टोर को बेच दी जाती हैं और वहां से कमीशन वसूला जाता है।

वर्जन (राकेश जायसवाल):

“कुछ दिन पहले मैं अपने बेटे समर को लेकर हॉस्पिटल गया था, उसके बांये हाथ के नीचे फुंसी हो गई थी। कम्पाउंडर भगत द्वारा मुझसे 500 रुपये की मांग की गई, लेकिन मैंने 200 रुपये दिए। शायद इसी द्वेष भावना के चलते आज जब मैं अपने छोटे बेटे के इलाज के लिए गया, तो कम्पाउंडर ने उसका इलाज करने से मना कर दिया। सिस्ट के ऑपरेशन के लिए सीधे तौर पर मना कर दिया और मुझे रायगढ़ जाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि यहाँ इलाज नहीं होगा।” 

“क्योंकि मैंने इनके खिलाफ सफाई व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई है, मुझे अब इसका असर अपने ऊपर दिखाई दे रहा है। इनके व्यवहार में बदलाव साफ नजर आ रहा है। क्या सिर्फ इसलिए मेरे साथ ऐसा व्यवहार करना जरूरी है क्योंकि मैंने सच का साथ दिया?”

लैलूंगा स्वास्थ्य केंद्र में अवैध वसूली का मामला: मरीजों का शोषण

हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, कुछ डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ मरीजों से इलाज के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि 10 रुपये की पर्ची काटकर हजारों रुपये की वसूली की जा रही है, और यह सब नकद में हो रहा है। जिन्हें इलाज की जरूरत होती है, उन्हें पहले पैसे देने को कहा जाता है, और इसके बाद ही इलाज या ड्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू की जाती है। एक मरीज ने बताया कि “डॉक्टर इलाज का अवैध पैसा लेते हैं, और ऑपरेशन के लिए भी अधिक पैसे मांगते हैं।”

लैलूंगा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की दलाली के खिलाफ जंग में साथ दें, अपनी आवाज उठाएं:

“मैं जनता जनार्दन से अनुरोध करता हूँ कि जिन लोगों से भी अवैध रूप से पैसे वसूले गए हैं, वे मुझसे संपर्क करें और मेरे साथ जुड़ें। इन लोगों के खिलाफ मेरी लड़ाई में मेरा साथ दें ताकि हम सभी का भविष्य सुरक्षित हो सके, और यहां सफाई व्यवस्था ठीक हो सके। डॉक्टरों की दलाली पर रोक लगाई जा सके। आज मैं कलेक्टर और उनके उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत करूंगा। मुझे आप सभी का सहयोग चाहिए। कृपया मुझसे संपर्क करें और अपनी आपबीती साझा करें। मेरा संपर्क नंबर: 9424188025”

आपकी सलामती मेरी जिम्मेदारी, आपकी आवाज आपकी ताकत:

हमें एकजुट होकर इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खड़ा होना होगा। मेरा साथ दें, ताकि हम इस अन्याय का सामना कर सकें और अपने हक की लड़ाई लड़ सकें। आपकी सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए, हमें मिलकर आवाज उठानी होगी।

अगले पोस्ट में DOCTERS का नाम बताया जायेगा बाकि नाम तोह सबको पता ही है इनकी फीस वसूली का लिस्ट जारी होगा |

 **LOKMAT 24 NEWS** में अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें।  www.lokmat24.in

NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**

tags – lailunga, lailunga hospital, lailunga hospital frod, lailunga hospital mein aved vasuli

Trendingलैलूंगा स्वास्थ्य केंद्र की हालात नहीं बदली नींद से कब उठेगी सरकार ?


शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post