लैलूंगा 22.06.2025
21.06.2025 भारतीय जनता पार्टी मंडल लैलूंगा द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग शिविर का आयोजन मंगलम भवन, लैलूंगा में किया गया । यह कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मनाए जा रहे प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के कार्यकाल में संकल्प से सिद्धि तक से हुआ।
मंडल में योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए इसके नियमित अभ्यास को आवश्यक है। “योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि यह शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का एक साधन है, जो व्यक्ति को मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करता है।” योग शिविर में प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम, और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया गया । शिविर में सूर्य नमस्कार, वज्रासन, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम सहित कई अन्य योगाभ्यासों भी किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक सिदार जिला पंचायत उपाध्यक्ष, मनोज अग्रवाल जनपद उपाध्यक्ष, मनोज सतपथी कृष्णा जायसवाल उमेश दादरीवाल थबिरो यादव दिनेश यादव आशीष मित्तल पूनम कौशिक नरेश निषाद नरेश नायक नटवर निगानिया हरिहर कौशिक दीपक शर्मा शंभू सारथी अमरजीत भगत आदि ।
अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अक्षा गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सनत नायक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पुष्पा खलखो, बीईओ सुखराम सिदार , जे एस तोमर सभी विभागीय अधिकारी और महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही।
योगाभ्यास कार्यक्रम शिक्षक कान्हु गुप्त जी और सुश्री पुष्पांजलि सतपथी के द्वारा कराया गया।
इस प्रकार, लैलूंगा में विश्व योग दिवस को बड़े ही उत्साह और संयम के साथ मनाया गया। जो जनमानस में योग के प्रति सकारात्मक संदेश मिलेगा।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें