28/11/2025 ● *युवती से दुष्कर्म प्रकरण के फरार आरोपी को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड*

*रायगढ़, 28 नवंबर* । एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन पर लैलूंगा पुलिस ने युवती से दुष्कर्म मामले में सहयोगी रहे ग्राम टटकेला निवासी भोलेश्वर सिदार उर्फ भोले (21 वर्ष) को कल रात मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था। पीड़ित युवती ने 7 नवंबर को थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें मुख्य आरोपी अजय अगरिया द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात कही गई थी, जबकि उसके साथी किशन सिदार, महेश राम सिदार और भोलेश्वर सिदार को अपराध में सहयोगी बताया गया था। लैलूंगा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अगले ही दिन मुख्य आरोपी अजय अगरिया सहित किशन सिदार और महेश राम सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। फरार चल रहे सह आरोपी भोलेश्वर सिदार उर्फ भोले को थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा लगाए गए मुखबिर तंत्र की मदद से पकड़ा गया। आरोपी को आज अपराध क्रमांक 283/2025, धारा 70(1), 138 बीएनएस के तहत न्यायिक प्रक्रिया के लिए रिमांड पर भेजा गया है।





लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
