Breaking News
Mon. Aug 11th, 2025

चेक पोस्ट में होमगार्ड को ड्राइवर ने दी धमकी कर रहा था धान का अवैध परिवहन रायगढ़ |उड़ीसा से धन विक्री के लिए ले जा रहे पिकअप चालक को पकड़ा गया, लैलूंगा के कुछ असमाजिक तत्वों के लोग कर रहे हैं सहयोग। अवैध धान के परिवहन में

शेयर करें

लैलुंगा, (21-12-2024): चेक पोस्ट में होमगार्ड को ड्राइवर ने दी धमकी कर रहा था धान का अवैध परिवहन
रायगढ़ |उड़ीसा से धन विक्री के लिए ले जा रहे पिकअप चालक को पकड़ा गयाजिसे चेक पोस्ट लाया जा रहा था तभी रास्ते में पिकअप चालक ने होमगार्ड जवान को जान से मारने की धमकी देकर धन वापस उड़ीसा ले भागा घटना ले लूंगा थाने क्षेत्र का है मिली जानकारी के मुताबिक अवैध धन बिक्री रोकने के लिए जिले के अलग-अलग जगह पर चेक पोस्ट बनाया गया है ले लूंगा थाना क्षेत्र ग्राम ओलमा के पास उड़ीसा बॉर्डर पर चेक पोस्ट होमगार्ड जवान शीला नाथ भगत 40 साल पदस्थ हैं
11 दिसंबर को शिलानाथ चेक पोस्ट पर ग्राम कोटवार इतवार सिंह और भागीरथी के साथ तैनात थे तभी रात को तुलना गांव में कूड़ा पर मोहल्ला में रहने वाले ग्रामीणों ने उड़ीसा की ओर से आ रही धान लोड पिकअप क्रमांक
JH 02 BH 5202 को रोका गया
इसके बाद उन्हें अवैध धन की शंका होने पर चेक पोस्ट पर सूचना दिए तब शिलानाथ ग्राम कोटवार इतवार सिंह और तुलना का सरपंच इंदर साय है वहां पहुंचे इसके बाद चालक से पिकअप में लोड धन को लेकर दस्तावेज मांगा गया तो उसके पास कोई कागज नहीं थे और वहीं से

जिसे चेक पोस्ट लाया जा रहा था तभी रास्ते में पिकअप चालक ने होमगार्ड जवान को जान से मारने की धमकी देकर धन वापस उड़ीसा ले भागा घटना ले लूंगा थाने क्षेत्र का है मिली जानकारी के मुताबिक अवैध धन बिक्री रोकने के लिए जिले के अलग-अलग जगह पर चेक पोस्ट बनाया गया है ले लूंगा थाना क्षेत्र ग्राम ओलमा के पास उड़ीसा बॉर्डर पर चेक पोस्ट होमगार्ड जवान शीला नाथ भगत 40 साल पदस्थ हैं
11 दिसंबर को शिलानाथ चेक पोस्ट पर ग्राम कोटवार इतवार सिंह और भागीरथी के साथ तैनात थे तभी रात को तुलना गांव में कूड़ा पर मोहल्ला में रहने वाले ग्रामीणों ने उड़ीसा की ओर से आ रही धान लोड पिकअप क्रमांक
JH 02 BH 5202 को रोका गया
इसके बाद उन्हें अवैध धन की शंका होने पर चेक पोस्ट पर सूचना दिए तब शिलानाथ ग्राम कोटवार इतवार सिंह और तुलना का सरपंच इंदर साय है वहां पहुंचे इसके बाद चालक से पिकअप में लोड धन को लेकर दस्तावेज मांगा गया तो उसके पास कोई कागज नहीं थे और वहीं से


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post