Breaking News
Mon. Aug 11th, 2025

प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन लैलूंगा के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष और पूरे टीम का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न*

शेयर करें

लैलुंगा, (23-12-2024): *प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन लैलूंगा के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष और पूरे टीम का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

*

रायगढ़- प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज पांडे और कार्यकारणी अध्यक्ष श्री जितेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में लैलूंगा ब्लॉक में आज मंगलम भवन में शपथ ग्रहण और नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया नवनियुक्त लैलूंगा संगठन की पूरे टीम के द्वारा सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई मुद्दों पर पर चर्चा हुई आज जो है शपथ ग्रहण के साथ साथ आज लैलूंगा संगठन के टीम की नई पहल का भी घोषणा उनके द्वारा किया गया जिसमें जो है उनके द्वारा मां की रसोई का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि के हाथों कराया गया जिसमें जो है उनके द्वारा हर सप्ताह जो भी भूखे और गरीब रहेंगे उन्हे निः शुल्क भोजन कराया जाएगा उनकी इस अच्छी पहल की सभी ने अति प्रशंसा की और आगे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया सभी ने अपनी उद्बोधन में नवनियुक ब्लॉक अध्यक्ष और उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथियों की स्वागत भी किया गया अंत में जो है ब्लॉक अध्यक्ष लैलूंगा एंड टीम के द्वारा सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया मुख्य अतिथि के रूप में श्री कपिल सिंघानिया, श्री मधुकर सिंघानिया,मनोज निगानिया,पिंटू बनी,राहुल अग्रवाल, तपी शाह जी के साथ साथ श्री अमानत अली खान प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रसार प्रबंधक समस्त भारत और जिला अध्यक्ष रायगढ़ श्री अरुण कुमार डनसेना जिला सचिव प्रकाश जायसवाल लैलूंगा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश जायसवाल उपाध्यक्ष विकास कुमार कोषाध्यक्ष रूपा जायसवाल सचिव मकरध्वज गड़तिया मीडिया प्रभारी कुलदीप यादव कार्यालय प्रभारी यश कुमार और सभी लैलूंगा के सदस्य उपस्थित रहे* संत माइकल अंग्रेजी माध्यम स्कूल लैलूंगा में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का समापन


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post