लैलूंगा:30.12.2024 रानी दुर्गावती बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 लैलूंगा सफल आयोजन
लैलूंगा के झरन में रानी दुर्गावती बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 रखा गया था|यहां मैच 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक चला, जिसमें जो बालिका क्रिकेट खिलाड़ी है बे मुंबई ,गुजरात ,भिलाई ,बस्तर और भारत के लगभग हर कोने से आए हुए थे इस मैच का उद्देश्य बालिकाओं में क्रिकेट की रुचि और मातृ शक्ति को बढ़ावा देना था
लैलूंगा के झरन में 29 तारीख को फाइनल मैच रखा गया था जिसमें फाइनल में बस्तर और भिलाई टीम पहुंची थी जिसमें भिलाई और बस्तर के द्वारा मैच बहुत ही शानदार खेल गया और दर्शक बहुत ही ज्यादा खुश थे चौकों और छक्कों की बरसात होने लगी दर्शकों की भारी भीड़ थी|
जिसमें मुख्य अतिथि भी पहुंचे हुए थे राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप जी
इस मैच में सर्वप्रथम भिलाई टीम ने बैटिंग की जो 67 रन बस्तर को टारगेट दी उसके बाद बस्तर की टीम ने बल्लेबाजी की जो 65 रन का टारगेट पूरा करके हार गई तब भिलाई को इस मैच का टाइटल दिया गया
मैच की आयोजन कैसा रहा:
जितने भी बाहर से आए हुए खिलाड़ियों को आयोजन की तरफ से टिकट का व्यवस्था किया गया था आने-जाने का और खाने-पीने का पूर्ण व्यवस्था किया गया था जिसमें लैलूंगा के कन्या शाला से उन्हें बस के द्वारा स्टेडियम तक बालिका खिलाड़ियों को लाया ले जाया जाता था और उनके जाने का पूर्ण व्यवस्था किया गया|
म
ुख्य अतिथि:
इस मैच के आयोजन में मुख्य अतिथि राज्य सांसद देवेंद्र प्रताप जी और अन्य मुख्य अतिथि कपिल सिंघानिया मधुकर सिंघानिया पनत राम भगत रवि भगत स्नेह लता सुधार संता साईं और अन्य अतिथि उपस्थित थे
पुरस्कार की राशि कितना रखा गया था:
किस क्रिकेट प्रतियोगिता में बहुत ही भारी भरकम धनराशि या पुरस्कार राशि रखा गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार जो भिलाई थी उसे एक नगद पुरस्कार दिया गया और जो बस्तर की फाइनल में हार गई थी उसे टीम को 50000 और जो तीसरी टीम थी उसे ₹20000 नगद राशि पुरस्कार में दी गई|
प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 51000, तृतीय पुरस्कार 31000, चतुर्थ पुरस्कार 21000 रखी गई थी|
दर्शकों को क्या कहना था:
वैसे दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ थी जो पूरा स्टेडियम के किनारे जमी हुई थी उनमें सामने कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां मैच बहुत अच्छा रहा और यह भी कि यहां एक बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता थी जिसमें हमें देखने को बहुत अच्छा मिला और जिस प्रकार से जो बालिकाएं हैं वह इस को क्रिकेट को इस स्तर पर पहुंचने के लिए जो प्रयास कर रही हैं और जो संचालक उनके द्वारा जो किया गया उनके द्वारा हुए बहुत ही खुश हैं यहां पर बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता बहुत ही काम देखने को मिलता है सिर्फ और उच्चारण में लगभग होता है |

लगातार पांच सालों तक सफल आयोजन
रानी दुर्गावती क्रिकेट बालिका क्रिकेट आयोजन 5 सालों तक लगातार सफल आयोजन कर रही है रानी दुर्गावती क्रिकेट बालिका आयोजन उससे भी पहले कर रही थी लेकिन वहां छोटी टीम थी जो इस प्रकार प्रचार के साथ नहीं कर रही थी रानी दुर्गावती क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का न्यू 5 साल पहले से पहले से पढ़ चुकी थी बाकी वह छोटे स्तर पर खिलाड़ियों को संबोधित करती थी


लैलूंगा के झरन में 29 तारीख को फाइनल मैच रखा गया था जिसमें फाइनल में बस्तर और भिलाई टीम पहुंची थी जिसमें भिलाई और बस्तर के द्वारा मैच बहुत ही शानदार खेल गया और दर्शक बहुत ही ज्यादा खुश थे चौकों और छक्कों की बरसात होने लगी दर्शकों की भारी भीड़ थी|
जिसमें मुख्य अतिथि भी पहुंचे हुए थे राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप जी
इस मैच में सर्वप्रथम भिलाई टीम ने बैटिंग की जो 67 रन बस्तर को टारगेट दी उसके बाद बस्तर की टीम ने बल्लेबाजी की जो 65 रन का टारगेट पूरा करके हार गई तब भिलाई को इस मैच का टाइटल दिया गया
मैच की आयोजन कैसा रहा:
जितने भी बाहर से आए हुए खिलाड़ियों को आयोजन की तरफ से टिकट का व्यवस्था किया गया था आने-जाने का और खाने-पीने का पूर्ण व्यवस्था किया गया था जिसमें लैलूंगा के कन्या शाला से उन्हें बस के द्वारा स्टेडियम तक बालिका खिलाड़ियों को लाया ले जाया जाता था और उनके जाने का पूर्ण व्यवस्था किया गया|



इस मैच के आयोजन में मुख्य अतिथि राज्य सांसद देवेंद्र प्रताप जी और अन्य मुख्य अतिथि कपिल सिंघानिया मधुकर सिंघानिया पनत राम भगत रवि भगत स्नेह लता सुधार संता साईं और अन्य अतिथि उपस्थित थे
पुरस्कार की राशि कितना रखा गया था:
किस क्रिकेट प्रतियोगिता में बहुत ही भारी भरकम धनराशि या पुरस्कार राशि रखा गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार जो भिलाई थी उसे एक नगद पुरस्कार दिया गया और जो बस्तर की फाइनल में हार गई थी उसे टीम को 50000 और जो तीसरी टीम थी उसे ₹20000 नगद राशि पुरस्कार में दी गई|
प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 51000, तृतीय पुरस्कार 31000, चतुर्थ पुरस्कार 21000 रखी गई थी|
दर्शकों को क्या कहना था:
वैसे दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ थी जो पूरा स्टेडियम के किनारे जमी हुई थी उनमें सामने कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां मैच बहुत अच्छा रहा और यह भी कि यहां एक बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता थी जिसमें हमें देखने को बहुत अच्छा मिला और जिस प्रकार से जो बालिकाएं हैं वह इस को क्रिकेट को इस स्तर पर पहुंचने के लिए जो प्रयास कर रही हैं और जो संचालक उनके द्वारा जो किया गया उनके द्वारा हुए बहुत ही खुश हैं यहां पर बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता बहुत ही काम देखने को मिलता है सिर्फ और उच्चारण में लगभग होता है |



रानी दुर्गावती क्रिकेट बालिका क्रिकेट आयोजन 5 सालों तक लगातार सफल आयोजन कर रही है रानी दुर्गावती क्रिकेट बालिका आयोजन उससे भी पहले कर रही थी लेकिन वहां छोटी टीम थी जो इस प्रकार प्रचार के साथ नहीं कर रही थी रानी दुर्गावती क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का न्यू 5 साल पहले से पहले से पढ़ चुकी थी बाकी वह छोटे स्तर पर खिलाड़ियों को संबोधित करती थी


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें