- केशला लैलूंगा: धान खरीदी के दौरान प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 60बोरी अवैध धान ज़ब्त किया। मुखबिर के सूचना पर तहसीलदार की टीम ने केशला के अंदर लावारिस अवैध धन की 60 बोरी बरामद की।यह छापेमारी तहसीलदार,फ़ूड इंस्पेक्टर और राजस्व अमले की उपस्थिति में ज़ब्त किया गया। शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
है |


दी है |