लैलूंगा 17.01.2025 मां की रसोई का पांचवा चरण दिया गया गरीबों को भोजन निःशुल्क
लैलूंगा|प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष और उनके सदस्य द्वारा आज सफलतापूर्वक मां के रसीद द्वारा भजन 90 से 100 व्यक्तियों को दिया गया इसमें से कई गरीब जो भोजन करना चाहते थे उन्हें भोजन दिया गया
यहां मां की रसोई का पांचवा चरण था
प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा भोजन का वितरण दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक दिया गया जिसमें बच्चे बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष वर्ग भी शामिल थे और कई उच्च वर्ग के व्यक्ति भी इस भोजन का आनंद लेते हुए दिखाई दिए उनका कहना था की भोजन अच्छा बना है और हमें बेहद पसंद आया
कई ऐसे लोग थे जिन्हें चावल खाना बेहद पसंद होता है और उन्हें समोसा बड़ा और अन्य चाय खाने से पसंद नहीं है पर भी मजबूरी में यह सब कहते हैं वह भी मां की रसोई में आकर खाना खाकर चले गए





लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें