लैलूंगा दिनांक 17.01.25 लैलूंगा beo द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए तथा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं लगातार दौरे पे दौरा कार्यक्रम कर रहे हैं।
हर स्कूल छात्रावास का निरीक्षण बैठकों के माध्यम से टीचरों और कर्मचारियों को जानकारी दे रहे हैं की शासन की योजनाओं का लाभ बच्चों को मिले और उचित समय पर शिक्षक स्कूल में उपस्थित हो और शिक्षक बच्चों को उचित शिक्षा का ज्ञान देते रहे। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झरन का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आज प्री बोर्ड विषय संस्कृत कक्षा आठवीं का संचालन किया जा रहा है इसके साथ ही प्रयास एवं.एन एम एम एस ई परीक्षा हेतु गाइड क्रय कर लिया गया है और प्रतिदिन बच्चों को अभ्यास करने का निर्देश दिया गया ।
जल्द ही प्राइवेट स्कूलों की भी जांच और दौरा कार्यक्रम शुरू करेंगे जिससे कि शिक्षा का स्तर में बढ़ावा मिल सके आए दिन प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की शिकायत भी होती रहती हैं अभद्र व्यवहार स्कूलों में उचित व्यवस्था न होना इन सब पर भी beo लैलूंगा को ध्यान देना चाहिए जिससे कि शिक्षा की स्तर बढ़े और बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।





लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें