लैलुंगा, (24-11-2024): पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के 25वी एनिवर्सरी के उपलक्ष में दोस्तों ने किया पार्टी का आयोजन, इस अवसर पर सर्वप्रथम केक काटकर पार्टी की शुरुआत की गई सभी को केक खिलाया गया सब एक दूसरे से गले मिले और गाना बजाना हुआ, खाना खजाना में दोस्तों ने की पार्टी और खाने की व्यवस्था की गई और को सभी को मिठाईयां खिलाई गई सालगिरह मनाया गया। सभी दोस्तों ने सिंघानिया जी को सालगिरह की बधाई दी
लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |

प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें