Breaking News
Mon. Aug 11th, 2025

सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन

शेयर करें

लैलुंगा, (23-12-2024): सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन

रायपुर – छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार यह देखा जा रहा है कि शोसल मीडिया/न्यूज़ वेब पोर्टल के संचालकों/संपादकों एक साथ मिलकर एक ही छत के नीचे रहने की सहमति ही अपने आप में एकता की मिसाल को प्रस्तुत कर रहा है। मिशन 40-50000 विज्ञापन मुहिम को सार्थक बनाने व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े सैकड़ो संचालक ने एक राय होकर प्रथम चरण के रजिस्ट्रेशन को पूर्ण कर लक्ष्य की ओर बढ़ गए।ग्रुप के संचालक कुमार जितेन्द्र ने यह बताया कि न सिर्फ सौ से अधिक शोसल मीडिया/न्यूज़ वेब पोर्टल के संचालकों/संपादकों ने अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण कराया बल्कि एक परिवार की तरह भविष्य में एक दूसरे की मदद कर छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को नई दिशा की ओर ले जाने की मुहिम का आग़ाज़ भी किया।

साँथ ही ग्रुप के सभी सदस्यों ने पुनः सरकार के नए विज्ञापन नीति पर भरोसा जताया और वर्तमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व जनसंपर्क विभाग के मुखिया श्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर पत्रकारों को आर्थिक सहयोग व अन्य मूलभूत मुद्दों पर चर्चा करने बात की पर सहमति जताई।

रजिस्ट्रेशन रिकार्ड तोड़…

मुहिम के संचालक ने बताया कि अविश्वसनीय रूप से मात्र पाँच दिन में ही शोसल मीडिया/न्यूज़ वेब पोर्टल के संचालकों/संपादकों ने अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाने रजिस्ट्रेशन एक सौ से अधिक का आँकड़ा पार कर लिया और अभी भी कई दर्जन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।

आगे कहा आप अपना न्यूज़ पोर्टल का डिटेल जैसे पोर्टल का नाम, कहाँ से संचालित हो रहा है, कब से की शुरुआत हुई, संचालक का नाम व रजिस्ट्रेशन सभी जानकारी वॉट्सएप मोबाईल नम्बर 09424262547 पर सेंड करें ताकि संवाद में छत्तीसगढ़ के समस्त ज़िलों से न्यूज़ पोर्टलों की जानकारी एक साथ लेकर आयुक्त, जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, संवाद भवन, नया रायपुर को अवगत कराते हुए विज्ञापन जारी करवाया जा सके।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |

प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें


शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post