Breaking News
Sun. Dec 7th, 2025

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी* की 150वीं जयंती के अवसर पर,12 नवंबर सुबह 10:00 बजे घरघोड़ा (गायत्री मंदिर) से तमनार तक पदयात्रा*

शेयर करें

11/11/2025.*🪷🪷 *भारतीय जनता पार्टी मंडल लैलूंगा

आप सभी को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि *भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी* की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में संसदीय क्षेत्रवार *“एकता यात्रा”* का आयोजन किया जा रहा है।

हर्ष का विषय है कि आगामी *12 नवंबर सुबह 10:00 बजे घरघोड़ा (गायत्री मंदिर) से तमनार तक पदयात्रा* आयोजित की जा रही है।

इस पदयात्रा में हमारे बीच उपस्थित रहेंगे –
👉 *मान. श्री ओ.पी. चौधरी जी ( वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन )*
👉 *मान. श्री राधेश्याम राठिया जी ( सांसद लोकसभा रायगढ़ )*
👉 *मान. श्री अरुणधर दीवान जी ( जिलाध्यक्ष भाजपा रायगढ़ )*
सहित जिले के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न होना है।

अतः आप सभी से आग्रह है कि
आप अपने साथ सभी सहयोगियों को लेकर इस ऐतिहासिक एकता यात्रा में सहभागी बनें और कार्यक्रम को भव्य सफलता प्रदान करें।

*आप सभी*
प्रदेश / जिला / मंडल पदाधिकारीगण,
जिला पंचायत अध्यक्ष /उपाध्यक्ष/सदस्य
जनपद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यगण,
नगर पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/पार्षदगण,
सभी सरपंच/उपसरपंच/पंच,
शक्ति केंद्र प्रभारी/संयोजक/सहसंयोजक/बूथ अध्यक्ष,
जनभागीदारीस्कूल समिति के अध्यक्ष, हॉस्पिटल रोगी कल्याण समिति के सदस्य
भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं से सादर निवेदन है कि इस यात्रा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सफल बनावे ।
___________________________

🩵 *यात्रा में पानी, नाश्ता एवं भोजन की समुचित व्यवस्था रहेगी।*

*विनीत*
*अध्यक्ष/महामंत्री*
*भाजपा मण्डल लैलूंग

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post