Breaking News
Mon. Aug 11th, 2025

तोलगे ग्राम को बेचने की साजिश लैलूंगा तोलगे ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर को एक पत्र लिखा गया !

शेयर करें

लैलूंगा:03.01.2025 तोलगे ग्राम को बेचने की साजिश
लैलूंगा तोलगे ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर को एक पत्र लिखा गया !जिसमें भारी भ्रष्टाचार का शिकायत किया गया है इस भ्रष्टाचार में लिखित रूप से सरपंच सचिव और ठेकेदार शामिल है पत्र के अनुसार इतना ज्यादा भ्रष्टाचार किसी भी गांव में नहीं हुआ होगा जितना तोलगे ग्राम में 5 वर्षों में हुआ है ग्रामीणों का मुख्य रूप से कहना है कि आज तक बोर खनन तालाब खनन भवन निर्माण जैसे कार्य या तो हुए नहीं है यह हुए हैं तो अधूरे रूप से हुए हैं जिसकी मिली भगत सचिन से लेकर ठेकेदार तक है ग्राम वासियों को कहना है कि उनकी इस करतूत से ग्राम वासियों और आसपास के बाकी ग्रामों पर भी असर हो रहा है

टोल में भ्रष्टाचार का फ्री फायर गेम
5 वर्षों में इतना भ्रष्टाचार हुआ है की तोलगे भ्रष्टाचार का फ्री फायर के मैदान बना दिया गया है इसमें सचिव सरपंच और ठेकेदारों की काली करते हुए दिखाई जा रही है सरपंच प्रस्ताव बनाकर सचिन को देता है जब काम का सफल प्रस्ताव बन जाता है तो ठेकेदार उसको मन मुताबिक और गिट्टी बालू सीमेंट जैसे वस्तुओं को घटिया इस्तेमाल कर गांव में बने भावनाओं का निर्माण या स्टेप डाउन का निर्माण बहुत ही घटिया रूप से ठेकेदार सचिव और सरपंच के द्वारा किया जा रहा है इन तीनों के नाम से एक गेम भ्रष्टाचार गेम बन जाना चाहिए

और कितना भ्रष्टाचार उजागर होगा
किसी एक मोहल्ले के द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर किया है गांव वालों के द्वारा यदि जांच कमेटी बैठाया जाए कलेक्टर के द्वारा तो और बहुत सारे भ्रष्टाचार उत्पन्न हो सकते हैं यहां सिर्फ एक आवेदन था जो किसी एक के द्वारा हिम्मत करके आवेदन डाला गया था खैर यहां तो जांच का विषय है इसमें सरकारी अधिकारी और कलेक्टर के द्वारा नियुक्त कमेटी के द्वारा जांच होगा तब इसका दूध का दूध और पानी का पानी होगा
भ्रष्टाचार करने का तरीका
सरपंच सचिव और ठेकेदार के द्वारा शुभ अवस्थित रूप से भ्रष्टाचार किया जा रहे हैं उनके भ्रष्टाचार के तरीकों में कोई भी अधिकारी समझ नहीं पता कि भ्रष्टाचार कहां पर हो रहा है यदि उन तक शिकायत न पहुंचे क्योंकि पंचायती व्यवस्था एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें न्याय तुरंत हो जाता है और इसके अंदर अजीब व्यवस्था होती है तो इसमें सरकारी कर्मचारी भी गांव पर असर नहीं डाल सकते
सबसे पहले पंचायत में एक प्रस्ताव बनाया जाता है जिसमें एक समस्या को किसी के द्वारा दिया जाता है और उसका एक प्रस्ताव पंच सरपंच और सचिव के द्वारा एक ठेकेदार के कहने पर काम को लाया जाता है ग्राम में और उसको ठेकेदार के द्वारा कार्य किया जाता है और इसकी जांच सचिन के कंट्रोल में होती है क्योंकि पंचायती व्यवस्था एक अलग रूप में चलती है जिसमें सचिन पूर्ण कंट्रोल ठेकेदार को दे देता है और सामग्रियों का एकदम निम्न क्वालिटी का उपयोग किया जाता है जैसे मिट्टी युक्त बालू नाले में बा रहेगी टी या जो स्थानीय बाल होते हैं उनका उपयोग किया जाता है जो उसे पैमाने पर नहीं होते जो सरकार के मास्टर रोल के अनुसार होते हैं उनमें हर सामग्रियों में 1000 से 1500बचत करके लाखों रुपए तक की गपत कर लिए जाता है क्योंकि इसकी सुनवाई कोई नहीं करता शामिल होने के कारण इस भ्रष्टाचार में ठेकेदार का जितना हाथ होता है उतना सरपंच और सचिव के हाथ में ही उठना होता है
ठेकेदार कौन
ठेकेदार वह व्यक्ति होता है जो सरपंच और सचिव को अपने ने कंट्रोल में रखकर भारी भ्रष्टाचार करता है और लोगों को कम मजदूरी या सरकारी कामकाज की जो पैमाने के अनुसार वेतन देना चाहिए उसे हिसाब से न होकर एक स्थानीय पैमाने के अनुसार उन्हें वेतन देकर सरकारी काम करवाता है और बहुत ही बचत कर एक ऐसा ढांचा खड़ा करता है जो आने वाले साल में वर्षा होने पर बढ़ जाता है भ्रष्टाचार की मूवी यहीं से चालू होती है
भ्रष्टाचार का खेल
तोलेगे जैसे ग्रामों में बहुत ही बड़े स्केल पर भ्रष्टाचार का गेम खेल किया जा रहा है इसमें सचिव और सरपंच की बहुत ही बड़ा योगदान होता है यदि चाहे तो सरपंच सबसे उत्तम क्वालिटी वाली तकनीक का उपयोग कर गांव को विकसित कर सकता है लेकिन उसके भ्रष्टाचार के कारण यहां नहीं हो पता ग्राम वासियों का भी खास लेना देना इन भ्रष्टाचारों पर नहीं होता क्योंकि कार्य भी ऐसी जगह होते हैं जहां पर गांव ग्राम वासियों का सारण होकर सरपंच के नजदीकी और उनके ठेकेदार को बहुत लाभ होता है ऐसे का कार्य पर किया जाता है ताकि किसी के ऊपर नजर ना पड़े

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post