Breaking News
Wed. Aug 13th, 2025

79वें स्वतंत्रता दिवस पर “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत भव्य बाइक रैली का आयोजन

शेयर करें

लैलूंगा 13/08/2025. आज़ादी के अमृत महोत्सव की पावन भावना के अंतर्गत देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान का आयोजन 10 से 15 अगस्त तक पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है।

इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति नागरिकों के व्यक्तिगत जुड़ाव को सुदृढ़ करना तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को अभिव्यक्त करना है। बीते दो वर्षों में यह पहल एक जन आंदोलन का स्वरूप ले चुकी है, जिसमें देश के कोने-कोने से समाज के हर वर्ग ने गर्मजोशी से सहभागिता निभाई है।इसी क्रम में आज लैलूंगा में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ, जो संत गहिरा गुरु कॉलेज से हनुमान राइस मिल होते हुए रुदुकेला पेट्रोल पंप में सम्पन्न हुई। हजारों की संख्या में देशभक्ति के रंग में रंगे नागरिक, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तिरंगे की शोभा बढ़ाते हुए बाइक रैली निकाली गई


स भव्य रैली में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया दीपक सीदार जिला उपाध्यक्ष जतिन साब जी महामंत्री जिला रायगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भगत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांता भगत स्नेहलता सिदार जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री कृष्णा जायसवाल, श्री नटवर निगानिया, श्रीमती शांता साय, श्री मनोज सतपथी, अमर अग्रवाल उमेश दादरीवाल मनीष मित्तल आशीष मित्तल थबिरो यादव दिनेश यादव रीना भगत पूनम कौशिक नरेश निषाद हरिहर कौशिक विनय बानी नूतन प्रधान सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गगनभेदी नारे और लहराता तिरंगा जनमानस में उत्साह, गर्व और देशभक्ति की अलख जगा रहा था।


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post