Breaking News
Thu. Aug 7th, 2025

आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने नैमिष पाणिग्राही

शेयर करें

रायगढ़ 05/08/2025 *आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने नैमिष पाणिग्राही*

*कार्यशाला में प्रतिनिधित्व करने वाले छत्तीसगढ़ के एकमात्र व्याख्याता*

रायगढ़, 5 अगस्त 2025/ शिक्षा गुणवत्ता अभियान उत्कर्ष-छू लो आसमान में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन और सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। आईआईटी गांधीनगर में केमिस्ट्री टीचर एडवाइजरी बोर्ड का सदस्य बनाने के लिए देश भर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, सीबीएसई बोर्ड, सभी राज्य बोर्ड सहित प्राइवेट विद्यालयों से भी शिक्षकों का चयन करने के लिए उनका बायोडाटा मंगाया गया था, साथ ही उनके क्लास एक्टिविटी को जानने के लिए शॉर्ट वीडियो लेक्चर भी मंगाए गए थे। अंतिम चरण में शॉर्ट लिस्ट हुए शिक्षकों का इंटरव्यू लिया गया। तत्पश्चात सभी मानकों और पैमाने को देखते हुए देश भर से कुल दस चयनित शिक्षकों को आईआईटी गांधीनगर के सीसीएल (सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग ) में आमंत्रित किया गया। देश भर से चयनित दस शिक्षकों में से छत्तीसगढ़ राज्य से भी रायगढ़ जिले से एक व्यख्याता का चयन हुआ, नैमिष कुमार पाणिग्राही जो कि रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर में रसायन विषय के व्याख्याता हैं। नैमिष पाणिग्राही केमिस्ट्री टीचर एडवाइजरी बोर्ड में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले न केवल पहले सदस्य हैं बल्कि देश भर से चयनित सभी शिक्षकों में से सबसे युवा शिक्षक भी बन गए हैं।
नैमिष पाणिग्राही, व्यख्याता का आईआईटी जैसे संस्थान के टीचर एडवाइजरी बोर्ड में चयन होना न केवल पुसौर विकासखंड के लिए बल्कि रायगढ़ जिले के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय है। नैमिष पाणिग्राही ने केमिस्ट्री टीचर एडवाइजरी बोर्ड सदस्य के रूप चयन करने के लिए आईआईटी गांधीनगर स्थित सीसीएल टीम का सदस्य बनने पर डीईओ डॉ.के.वी राव, डीएमसी नरेन्द्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, प्राचार्य अमरबेली केरकेट्टा के साथ शाला के सभी व्याख्याता और कर्मचारियों ने बधाई दिया।

*तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

केमिस्ट्री टीचर एडवाइजरी बोर्ड का गठन आई आई टी, गांधीनगर स्थित सीसीएल (सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग) के टीम द्वारा किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रीन केमिस्ट्री,माइक्रो केमिस्ट्री को बढ़ावा देना है। साथ ही रसायन के प्रयोग आधारित अधिगम के लिए माइक्रो क्लास लैब का विकास करना है। इस उद्देश्य के सफल क्रियान्वयन के लिए सीसीएल में विशेष किट का निर्माण किया गया है। केमिस्ट्री टीचर एडवाइजरी बोर्ड में चयनित सदस्य सर्वप्रथम अपने विद्यालय मे इसका प्रयोग करके एक रिपोर्ट तैयार कर आई आई टी गांधीनगर को साझा करेंगे ताकि विभिन्न प्रयोगों में आने वाली समस्या, इससे बच्चों को होने वाले लाभ इत्यादि का अवलोकन किया जा सके। सीसीएल के संस्थापक प्रोफेसर मनीष जैन एवं उनके सहयोगी निशा पाण्डे और श्रीशा के दिशा निर्देशन में तीन दिवसीय कार्यशाला 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक आयोजित हुआ। कार्यशाला के प्रथम दिन केमिस्ट्री टीचर एडवाइजरी बोर्ड के सदस्यों द्वारा यहां निर्मित किट और संबंधित प्रयोग को एनसीईआरटी बोर्ड, राज्य बोर्ड के आधार पर उनके उपयोगिता को देखते हुए विभिन्न कक्षाओं में विभाजन करते हुए मैपिंग का कार्य किया गया। दूसरे दिन विभिन्न कक्षाओं में मैपिंग किए गए प्रयोगों को जमीनी स्तर पर लागू करने हेतु प्रत्येक शिक्षक द्वारा अपने विद्यालय के मूलभूत सुविधा असुविधा को देखते हुए अपनी योजना की प्रस्तुतिकरण दी गई। साथ ही उपयुक्त सुझाव भी साझा किए गए। अंतिम दिन सभी शिक्षकों को किट का इन हैंड प्रैक्टिस कराया गया अर्थात विभिन्न प्रयोगों को स्वयं से करके देखा गया, आवश्यक सुझाव और दिशा निर्देश दिए गए। नैमिष पाणिग्राही द्वारा भी किट और प्रयोग से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए जिसे पूरे टीम ने न केवल सराहा बल्कि अमल भी किया। रसायन जहां एक प्रयोग आधारित विषय है आज केवल परीक्षा के दृष्टिकोण से थ्योरी आधारित बनती जा रही है, यह कार्यशाला रसायन को पुन: प्रयोग आधारित बनाते हुए रुचिकर और जीवंत करने का प्रयास करेगी।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post