लैलुंगा, (13-11-2024): लोकमत 24न्यूज लैलूंगा ग्राम पंचायत बगूडेगा का निवासी अघनू अगरिया को हाथी ने कुचलकर मार डाला मौके पर हुई मौत अघनू अगरिया अपने कुत्ते के साथ खेत में झोपड़ी बनाकर सोया हुआ था अचानक हाथी आया और उसके झोपड़ी को तोड़ने लगा अघनू अपने कुत्ते को लेकर भागने लगा परंतु हाथी दौड़ा कर पहले पैरों से कुचल और फिर उसके कुत्ते को भी मार डाला हाथियों द्वारा इस प्रकार की घटना आए दिन हो रही है वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को उदासीनता की वजह से हो रहा है
मृतक आघनू अगरिया और हाथी का चित्र लोकमत24 न्यूज पर
पूर्व सरपंच का वर्जन आप सुन रहे है लोकमत 24 न्यूज पर
लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |

प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें