लैलूंगा 12.06.2025 लैलूंगा बजाज का सीजन (1) 2025 ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।
आज फाइनल मैच ऑल राउंडर 11 लैलूंगा व सोनतराई के बीच होगा 8 बजे , दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा
कौन होगा महा मुकाबला क्रिकेट फाइनल का विजेता और किस मिलेगा क्रिकेट चैंपियंस का प्रथम इनाम देखने के लिए जरूर पहुंचे इंद्रप्रस्थ स्टेडियम लैलूंगा।
लैलूंगा विकासखंड के इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स के फाउंडर आशीष कुमार मित्तल द्वारा 21.05.2025 से 12.06.2025 तक किया गया है । श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी ही शानदार तरीके से किया गया हर दिन सभी क्षेत्रों के अतिथियों को बुलाकर स्वागत , पूजापाठ और आतिशबाजियों के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस तरह का आयोजन लैलूंगा मैं पहली बार देखा गया।
जिसका फाइनल मुकाबला आज होने वाला है इसमें बड़ी संख्या में लगभग 2 से 3 हजार लोग उपस्थित होंगे। बजाज कप सीजन 1 के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी ही भव्यता के साथ किया गया । इस तरह का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह।
समापन समारोह के अतिथि=
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने बड़े दूर-दूर के शहरों से क्रिकेट प्रेमियों ने भाग लिया। लैलूंगा मैं इस तरह की क्रिकेट का आयोजन लोगों ने पहली बार देखा। इस आयोजन में क्रिकेट प्रेमियों के लिए हर मैच में इनाम और लाखों रुपए और गिफ्ट जीतने वाले को मिलेगा।
कल फाइनल मैच में भाजपा के दिग्गज नेता, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, क्रिकेट प्रेमी और जनता उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक आशीष मित्तल ने सभी आमंत्रित गणमान्य अतिथियों और दर्शकों से निवेदन किया है कि वे समय का विशेष ध्यान रखते हुए स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें ।

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें