लैलुंगा, (15-11-2024): लैलूंगा ग्राम एंकेरा तोलेंगे की खबर लोकमत 24 की लगातार खबरों और स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद हुआ 2 साल से खराब पड़ बोरिंग को भी बी डी सी मनोज सतपथी की सक्रियता से बोरिंग को 2 दिन में ही दुरुस्त करवा दिया गया।
मनोज द्वारा गांव वालो की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बड़े अधिकारियों से बात कर कार्य को जल्द से जल्द करना का अनुरोध किया । साथ ही मनोज सतपथी के द्वारा बी डी सी मद से दो नए बोर खनन भी करवा दिया गया।
इस कार्य से गांव के लोगों बहुत खुश है साथ ही लोगों की पानी की समस्या से भी छुटकारा मिल गया है लोगों का कहना है हर बी डी सी को मनोज सतपथी की तरह कार्य करना चाहिए कुछ ही दिनो पहले मनोज के अथक प्रयास के कारण श्री ओपी चौधरी जी के हाथों नए हॉस्पिटल का शिलान्यास भी करवाया गया है क्षेत्र का मनोज के द्वारा चहोमुखी विकास करवाया गया है।
एक बोर खनन वार्ड नंबर 09 गोटिया पारा में किया गया हैदूसरा बोर खनन वार्ड नंबर 10 आवास पारा में किया गया हैं।
जगदीश प्रसाद वर्जन _ मनोज सतपथी हमेशा ही लोगों और गांव के विकास के लिए लोगों की सहायता करते है चाहे वो राशन , पानी,या बिजली या हॉस्पिटल जैसे कोई भी परेशानी हो जल्द से जल्द दूर हो जाता है
रामरतन वर्जन _ मनोज जी गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया हम लोगों हमेशा ही मनोज के साथ है आने वाले चुनाव में भी हम मनोज भाई के साथ है और गांव के लोगों भी रहेंगे ।
लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखेगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें