लैलूंगा में बढ़ते हादसों का मुख्य कारण सड़कों पर आवारा पशुओं का खुला घूमना बनता जा रहा है। यह समस्या स्थानीय लोगों के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुकी है।
आवारा पशुओं का खतरा:
सड़कों पर गाय, बैल, और अन्य पशुओं का बिना किसी रोक-टोक के घूमना वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा कर रहा है। इन पशुओं से टकराकर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों की जान और माल दोनों को खतरा है।
प्रशासन की ज़िम्मेदारी(CMO का वर्जन ):
हालांकि प्रशासन को इस समस्या की जानकारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। CMO ममता जी ने कहा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा, जबकि नगर निगम के अधिकारी ने भी स्वीकार किया है कि पशुओं की समस्या को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की 2 लोगो को सड़क पे स्पेशल इसी काम के लिए लगाया गया है की जानवरों की पहचान कर उनके मालिकों को खबर किया जाये |
आवारा पशुओं का उचित प्रबंधन: सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने को रोकने के लिए उचित प्रबंधन और आश्रय की व्यवस्था की जाए ताकि हादसों से बचा जा सके।
ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त LOKMAT 24 NEWS अहम खुलासे और अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें। www.lokmat24.in
NOTE – इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
tags – लैलूंगा ,
TRENDING – मुकडेगा पंचायत में 88 कुंटल चावल गायब ये है सारे PDS घोटालों का बाप ?