लैलूंगा: के बस स्टैंड चौक में जगराता की धूम मची रही। कोलकाता के विशेष कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों ने दर्शकों का मन मोह लिया। भजनों की मधुर धुन पर लोगों की तालियां रुकने का नाम नहीं ले रही थीं, और सभी भक्त भक्ति के रस में डूबते नजर आए। जगराते में माता के सभी रूपों का गुणगान भजनों और नृत्य के माध्यम से किया गया, जिसने लैलूंगा के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगराता रातभर चलता रहा, और लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
See full video here
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें।

NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**