Breaking News
Fri. Aug 8th, 2025

लैलूंगा स्वास्थ्य केंद्र की हालात नहीं बदली नींद से कब उठेगी सरकार ?

शेयर करें

लैलूंगा, छत्तीसगढ़:

लैलूंगा स्वास्थ्य केंद्र की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है। पहले से ही गंदगी और बदबू से भरे इस केंद्र में अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कई मरीज और उनके साथ आये लोग बेहोश हो रहे हैं। सूत्रों के हवाले से एक नर्स ने बताया कि न केवल वार्ड बल्कि उनका स्टाफ बाथरूम भी बेहद गंदे हैं, जिससे उन्हें मजबूरी में वहां जाना पड़ता है। 

मनोज निगानिया: (वर्जन) 

2 दिन पहले घोड़े ने अचानक मुझपे हमला कर दिया , मेरे चेहरे में गंभीर चोट आई हाथ फ्रैक्चर हो गया , जब मैं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लैलूंगा में अपना इलाज कराने गया तो पहले तो मुझे पहले तो एक घंटे तक कोई डॉक्टर्स नही मिले डेसिंग वाले का कोई ठिकाना नहिब्था ले से बहोत मुस्कील से मेरा इलाज हुआ अगले दिन मैं रायगढ़ गया वहा टिक से मेरा इलाज हुआ लैलूंगा का स्वास्थ केंद्र बहुत गंदा है बदबू आती रहती है , डॉक्टर्स टाइम पे नहीं आते हैं स्थिति बहुत खराब है ।

अस्पतालों में अवैध वसूली का मामला: मरीजों का शोषण

हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, कुछ डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ मरीजों से इलाज के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि 10 रुपये की पर्ची काटकर हजारों रुपये की वसूली की जा रही है, और यह सब नकद में हो रहा है। जिन्हें इलाज की जरूरत होती है, उन्हें पहले पैसे देने को कहा जाता है, और इसके बाद ही इलाज या ड्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू की जाती है। एक मरीज ने बताया कि “डॉक्टर इलाज का अवैध पैसा लेते हैं, और ऑपरेशन के लिए भी अधिक पैसे मांगते हैं।”

यहां तक कि कुछ डॉक्टर जो रिटायर हो चुके हैं, भी अस्पताल नहीं छोड़ते, क्योंकि उन्हें पैसों से मोह हो गया है। मरीजों का शोषण जारी है, और इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वच्छता के मामले में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विधायक को इस मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला।

लोगों का आरोप है कि सरकार सिर्फ सफाई का ढोंग रचती है, जबकि वास्तविकता यह है कि यहां भ्रष्टाचार और पैसे की खोरी के चलते स्वच्छता को नजरअंदाज किया जा रहा है। एक बार गूगल करिए, कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सफाई के लिए कितने पैसे मिलते हैं और वे उस पैसे का उपयोग कहां करते हैं। यदि 2 प्रतिशत भी इस धनराशि का सही उपयोग सफाई में किया जाता, तो आज यह हालात न होते।

लोगों की मांग है कि प्रशासन और सरकार इस गंभीर समस्या पर ध्यान दे और स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था को तुरंत सुधारें। यह स्थिति स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बनी हुई है और जल्द ही इसे सुधारने की जरूरत है।

वर्जन : SDM(अक्षा गुप्ता ) लैलूंगा :  23 सितम्बर को  जीवन दीप समिति की बैठक है बैठक में साफ़ सफाई के विषय में खास  तौर पर बात चित होगी मैं BMO से जवाब लुंगी और  इस विषय में अहम् फैसले लिए जायेंगे |

लेकिन अभी तक क्या फैसला हुआ सायद बैठक भी नहीं हुयी ?

वर्जन: CHMO रायगढ़ (चंद्रवंशी जी ): अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। उन्होंने वर्जन देने से भी मना करते हुए कहा कि वे खुद मौके पर आकर स्थिति का निरीक्षण करेंगे और तभी कुछ कहेंगे। 

सर तो कभी आये नहीं ना आएंगे ?

वर्जन :  ठंडा राम बेहरा जी ने सीधा सरकार पे साधा निशाना 

सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भूपेश बघेल के शासनकाल में जहां हर जगह साफ-सफाई की जाती थी और गंदगी को लेकर कोई शिकायत नहीं थी, वहीं अब बीजेपी शासन में स्वच्छता अभियान केवल नाम मात्र का बनकर रह गया है।

SDM मैडम का कहना है कि 23 तारीख को जीवन दीप समिति की बैठक होगी, जिसमें अहम फैसले लिए जाएंगे और सफाई के विषय में उचित कार्यवाही की जाएगी।

अगले पोस्ट में DOCTERS का नाम बताया जायेगा इनकी फीस वसूली का लिस्ट जारी होगा |

ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त **LOKMAT 24 NEWS** में हम जल्द ही इसके  के बारे में बताएंगे  काम पूरा साफ़ सफाई जरुर होगा अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें।  www.lokmat24.in

NOTE – **इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।**

trendingजामबहार पुलिया से खम्हार पाकुट डैम रोड की स्थिथि दयनीय


शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post