लैलूंगा का मुख्य मार्ग आज बदहाल स्थिति में है, लाख कोशिशों के बाद भी प्रशासन इस सड़क की मरम्मत या जांच करने में विफल साबित हुआ है। कभी सख्त और मजबूत दिखने वाला यह मार्ग अब गड्ढों में तब्दील हो चुका है। यह सड़क इतनी मुश्किल से बनी थी, लेकिन अब बीजेपी शासनकाल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। लोगों का कहना है कि न जाने लैलूंगा का क्या भविष्य होगा।
सबसे बड़ी परेशानी यह है कि इस मार्ग पर भारी ट्रक बिना किसी परमिट के दिन-रात दौड़ रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं, लेकिन किसी को भी इस समस्या की परवाह नहीं है। भारी वाहनों की आवाजाही ने सड़क की स्थिति को और बदतर बना दिया है।
लोगों का कहना है कि जब चुनाव आएंगे, तो नेता भीख मांगने वालों की तरह उनके दरवाजे पर आएंगे, लेकिन इस समय कोई मदद के लिए मौजूद नहीं है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी क्यों नहीं की जा रही है, यह सवाल उठ रहा है। बिना परमिट के ट्रकों को अनुमति कैसे मिल रही है, और प्रशासन इस समस्या को हल करने के लिए क्या कर रहा है, इस पर लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।
वर्जन : PWD के सब-इंजीनियर धर्मेंद्र त्रिपाठी का बयान:
हमारे पत्रकार राकेश जायसवाल ने पीडब्ल्यूडी के सब-इंजीनियर धर्मेंद्र त्रिपाठी से बात की, जिन्होंने मरम्मत कार्य पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है, “अगर WMM (वेट मिक्स मैकेडम) का काम हुआ है, तो वह मैंने कराया है, लेकिन बाकी का कोई काम अगर हुआ है, तो उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने दो दिन पहले WMM और गिट्टे डालने की बात भी स्वीकार की।
घरघोड़ा से धर्मजयगढ़ जाने वाले ट्रक, जो मुख्य मार्ग से जाने चाहिए, वे लैलूंगा की सड़कों से गुजरते हैं, लेकिन किसी को इसकी कोई परवाह नहीं है। यह सवाल बना हुआ है कि आखिर प्रशासन इस मुद्दे पर कब जागेगा। जनता इस समस्या का समाधान चाहती है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ये तोह बस सुरुआत हैं पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त LOKMAT 24 NEWS अहम खुलासे और अपडेट्स जानने के लिए हमारे पोर्टल पर बने रहें। www.lokmat24.in
NOTE – इस खबर से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई नई खबर है, तो भी हमसे साझा करें। आपकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
tags – लैलूंगा ,
TRENDING – मुकडेगा पंचायत में 88 कुंटल चावल गायब ये है सारे PDS घोटालों का बाप ?