Breaking News
Sat. Aug 9th, 2025

सावन के प्रथम दिन पर केशव मित्तल ने परिवार और मित्रों संग बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में अर्पित करेंगे जल

शेयर करें

लैलूंगा 08.07.2025 सावन मास के पावन प्रथम दिन लैलूंगा के प्रतिष्ठित व्यवसायी और टीवीएस शो-रूम संचालक केशव मित्तल ने परिवारजनों और अपने इष्ट मित्रों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में जलाभिषेक करेंगे और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । इस धार्मिक यात्रा के दौरान उनके साथ उनके नजदीकी मित्र और पारिवारिक सदस्य मौजूद है।, जिन्होंने पूरे भक्ति भाव से बाबा भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित करेंगे।

सावन माह में सोमवार का विशेष महत्व होता है, और बाबा बैद्यनाथ धाम देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रमुख स्थल है। श्रद्धालुओं का मानना है कि सावन के सोमवार को बाबा को जल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।श्री मित्तल ने बताया कि यह उनके जीवन की एक विशेष आध्यात्मिक अनुभूति रहती है , जिसमें उन्होंने पूरे मनोयोग से बाबा से समाज, व्यापार और परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

देवघर पहुंचने से पूर्व सभी यात्रियों ने सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 120 किलोमीटर पदयात्रा के माध्यम से देवघर तक का मार्ग तय करेंगे। संकल्पपूर्वक कांवर यात्रा करते हुए श्रद्धालु दल ने रास्ते भर ‘बोल बम’ के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मित्तल और उनके साथियों ने इस अवसर पर संयम, अनुशासन और सेवा भाव को महत्व देते हुए यात्रा संपन्न की।

केशव मित्तल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वो और उनके साथ 150 लोगों का जत्था है जो कि रांची से एक साथ निकलता है एक वर्ष वो भी इस रांची ग्रुप के साथ जल चढ़ाने गए और तब से पिछले कई वर्षों से बाबा को सावन के प्रथम दिन ही बाबा को जल अर्पण करते है बाबा बैद्यनाथ का दर्शन उन्हें भावनात्मक रूप से बहुत सशक्त करता है । उन्होंने यह भी कहा कि जीवन की व्यस्तता के बीच आध्यात्मिक यात्रा आत्मा को शांति और ऊर्जा देती है, और हर व्यक्ति को अपने जीवन में इस तरह के अनुभव के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए।

सावन माह के आरंभ में हुई इस पवित्र यात्रा ने न केवल व्यक्तिगत श्रद्धा को बल दिया, बल्कि समाज में धर्म और संस्कृति के महत्व को भी उजागर किया।


लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें

शेयर करें

By Rakesh Jaiswal

Lokmat24 News  एक विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको छत्तीसगढ़ की ताज़ा और सटीक ख़बरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य सच्चाई को आप तक पहुंचाना है | Contact - 9424188025

Related Post