रायगढ़ 07/08/2025 *रक्षा सूत्र कार्यक्रम: रायगढ़ की बहनों ने भूतपूर्व सैनिकों को बांधी राखी और जताया सम्मान*
रायगढ़, 7 अगस्त 2025/ कलेक्टोरेट परिसर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में ‘रक्षा सूत्र कार्यक्रमÓ का आयोजन किया गया। इस दौरान रायगढ़ की बहनों ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राखी बांधकर उन्हें स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक रक्षा सूत्र भेंट किया। महिलाओं ने भूतपूर्व सैनिक श्री बालकिशन राम, श्री अनिल वर्मा, श्री उदय कुमार, श्री मित्रशील, श्री गोरे लाल, श्री सुधीर साहू, श्री हेमंत एवं श्री रामनिवास को राखी बांधकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर गीता दास, विजयलक्ष्मी, मेहरूनीसा, पवित्रा, दीपिका, हराबाई, गंगा, विंकी, गीता और पूर्णिमा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें