लैलूंगा 06.07.2025 भाजपा मंडल लैलूंगा द्वारा आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन । भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी जी को याद करते हुए उनके जन्मदिन पर पुष्प चढ़कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया , जिंदाबाद के नारे लगाए गए और उनके जन्मदिन मनाया।
6 जुलाई, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर विशेष
देश के अमर नायक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की वजह से आज जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू हो पाया है.
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री राजकुमार अग्रवाल जी, राधेश्याम दादरीवाल ,मनोज अग्रवाल (सुखन,), मनोज सतपति, रमेश पटनायक ,कृष्णा जायसवाल ,उमेश दादरीवाल थबिरो यादव, हरिहर मुन्ना कौशिक, पूनम कौशिक, दीपक शर्मा, शंभू सारथी राकेश जयसवाल, विपुल अग्रवाल, ईश्वर पटेल, बबलू पंडा अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

लोकमत 24 इस मामले पर लगातार नजर रखगा और आपको आगे की जानकारी देता रहेगा।
लैलूंगा अस्पताल में वसूली और भ्रस्टाचार की जानकारी देनें के लिए संपर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसघोरी की जानकारी देने के लिए संपर्क करें